पूरी दुनिया महामारी की आर्थिक और मानवीय कीमत चुका रही है. दिल्ली में भी कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में भी दिल्ली में 1091 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. कोरोना के कारण बीते 24 घंटे के अंदर 26 नागरिकों ने अपनी जान गवा दी. हालांकि राहत की बात ये है कि 17 अगस्त के बाद आज एक दिन में सबसे कम नए संक्रमण मामले सामने आए हैं, 17 अगस्त के दिन महज 787 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. हालांकि 14 सितंबर को भी दिल्ली में 26 मौत हुई थी, और आज भी 26 लोगों की मौत हुई है. सबसे अच्छी बात ये रही कि दिल्ली में रिकवरी रेट 96.68% पर पहुंच चुका है जोकि अब तक के सबसे उच्च स्तर पर है. एक्टिव मरीजों का प्रतिशत भी दिल्ली में अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंचकर 1.64% रह गया है.
देखें- आजतक LIVE
दिल्ली में वर्तमान में डेथ रेट 1.66% है, कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.31% है. पिछले 24 घंटे में आए नए मामले 1091 रहे हैं. इनके साथ ही दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल मामले- 6,17,005 पहुंच चुके हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 1276 रही.
इस तरह कोरोना से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या अब 5,96,580 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में हुईं 26 मौत के साथ दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 10,277 पहुंच चुका है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 83,289 टेस्ट हुए. जिन्हें मिलाकर दिल्ली में अब तक हुए कुल टेस्टों की संख्या 78,00,367 पहुंच चुकी है.