Delhi Covid Cases: दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है और आज बुधवार को संभवत: कोरोना के 10 हजार केस आ सकते हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा.
बता दें कि दिल्ली में 4 जनवरी को 5481 कोरोना केस आए थे. इससे पहले 3 जनवरी को 4099 और 2 जनवरी को 3199 मरीज मिले थे. जैन बोले कि कोरोना पूरे देश मे फैल रहा है लेकिन अभी तक इसके लक्षण काफी माइल्ड हैं, मतलब सिम्टम्स कम हैं. ऐसे में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने और नहीं घबराने की जरूरत है.
जैन ने यह भी बताया कि सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal health news) की तबीयत अब ठीक है और वह फिलहाल आइसोलेशन में ही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जो रैलियां हो रही हैं, उनपर पाबंदी लगाने पर भी बात चल रही है. इसपर सवाल पूछे जाने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे हाथ में जो है, वे पाबंदियां लगाई जा रही हैं.
#WATCH | Delhi Health Minister & AAP leader Satyendar Jain responds to his party holding elections rallies amid surging cases of COVID-19; says, "Do you want us to stop campaigning in the elections?" pic.twitter.com/KanMNgdNlz
— ANI (@ANI) January 5, 2022
दिल्ली में कोरोना से निपटने की क्या तैयारी?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में 40% बेड्स रिज़र्व करने के आदेश दिए गए हैं. अबतक 10 फीसदी बेड रिजर्व थे. जैन बोले कि कोविड वॉर रूम में एक सिस्टम लगाया गया है, इससे वहां बेड्स, ऑक्सीजन स्टॉक आदि की पूरी जानकारी रहेगी.
जैन ने एक बड़ी बात यह भी बताई कि ओमिक्रॉन है या नहीं इसकी जांच के लिए होने वाली जीनोम सिक्वेंसिंग अब मुमकिन नहीं है क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. वह बोले कि अब सैंपल सिक्वेंसिंग हो रही है और यह पुख्ता हो गया है कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट आ गया है.
जैन ने बताया कि दिल्ली में अब कोरोना टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ गई है. बताया गया कि पहले 50-60 हजार टेस्ट रोज होते थे. लेकिन अब रोज तीन लाख टेस्ट करने की क्षमता है. वह बोले कि हमने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले कदम उठाये, पाबंदियां लगाई ताकि इसे रोका जा सके, और इलाज की भी हमारी तैयारी है.