scorecardresearch
 

BA 2.75...ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की दिल्ली में दस्तक, नए खतरे पर क्या कह रहे एक्सपर्ट

दिल्ली में पिछले 2 हफ्तों में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. अगस्त 1-10 के बीच में राजधानी में 19760 केस मिले हैं. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में 50% का इजाफा हुआ है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना से 6 मरीजों की मौत हुई. जबकि बुधवार को 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. यह पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा था 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए केसों के बीच एक और चिंता की खबर सामने आई है. एक स्टडी में सामने आया है कि ओमिक्रॉन का एक और नया वैरिएंट दिल्ली से लिए गए कोरोना मरीजों के सैंपल में मिला है. यह स्टडी LNJP हॉस्पिटल में की गई थी. बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 2779 केस मिले हैं. 

Advertisement

समाचार एजेंसी के मुताबिक, अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इन मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे और इस हफ्ते उनका एनालिसिस किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक,  आधे से ज्यादा सैंपल में ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट BA 2.75 मिला है. इससे पहले दिल्ली में ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के केस मिले थे.
 
दिल्ली सरकार के सबसे बड़े 2,000 बिस्तरों वाले एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने मार्च 2020 से कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाई है. स्टडी को लेकर जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के केस मिले है, ये वैरिएंट अधिक संक्रामक है. लेकिन इससे संक्रमित मरीज जल्द ठीक हो रहे हैं. BA 2.75 से संक्रमित मरीज सिर्फ 5-7 दिन में सही हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस स्टडी में 90 मरीजों को शामिल किया गया था.  

Advertisement

दिल्ली में पिछले 2 हफ्तों में बढ़ा कोरोना

दिल्ली में पिछले 2 हफ्तों में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. अगस्त 1-10 के बीच में राजधानी में 19760 केस मिले हैं. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में 50% का इजाफा हुआ है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना से 6 मरीजों की मौत हुई. जबकि बुधवार को 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. यह पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा था 

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 2,726 केस सामने आए. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी राजधानी में 14.38% पहुंच गया है. इससे पहले दिल्ली में 31 जनवरी को 2,779 केस मिले थे. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 6.20% था. तब दिल्ली में 38 लोगों की मौत हुई थी.  
 
दिल्ली में 1 अगस्त को दो, 2 अगस्त को तीन, 3 अगस्त को पांच, 4 अगस्त को चार, 5 अगस्त को दो, 6 अगस्त को एक, 7 अगस्त को दो. 8 अगस्त को छह, 9 अगस्त को सात और 10 अगस्त को आठ लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 11 अगस्त को 6 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई. 

 

Advertisement
Advertisement