scorecardresearch
 

कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों पर विवाद? दिल्ली सरकार ने MCD से पूछा- कितने अंतिम संस्कार हुए?

दिल्ली में कोरोना वायरस से हो रही मौतों के आंकड़ों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब सरकार ने एमसीडी से अबतक हुए अंतिम संस्कार का आंकड़ा मांगा है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना से हुई मौत पर सवाल (पीटीआई)
दिल्ली में कोरोना से हुई मौत पर सवाल (पीटीआई)

Advertisement
  • दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों पर विवाद
  • सरकार ने एमसीडी से मांगा अंतिम संस्कार का आंकड़ा
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई मौत के आंकड़े को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष की ओर से इस बारे में अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना भी साधा गया है. इस बीच अब दिल्ली सरकार ने दिल्ली एमसीडी से पिछले कुछ वक्त में हुए सभी अंतिम संस्कारों की जानकारी मांगी है. जिसके जवाब में दक्षिण और उत्तर नगर निगम दिल्ली की ओर से जवाब दिया गया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साउथ-नॉर्थ एमसीडी को चिट्ठी लिखी गई. जिसमें अंतिम संस्कारों की जानकारी मांगी गई. जिसके जवाब में दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 301, उत्तर दिल्ली नगर निगम ने 230 अंतिम संस्कार की बात कही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

यानी एमसीडी की ओर से कुल 531 अंतिम संस्कार का आंकड़ा दिल्ली सरकार को भेजा गया है. इनमें कोरोना वायरस के संदिग्ध और कन्फर्म दोनों का आंकड़ा शामिल है.

12 अप्रैल से 16 मई तक के आंकड़े...

• पंजाबी बाग – 177

• आईटीओ – 130

• निगम बोध – 230

• अन्य – 1

38a97db7-822a-49b3-943f-147e8a3afed7_052020100633.jpg

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि ये आंकड़ा दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों से काफी ज्यादा है. हालांकि, अभी इसमें कितनी लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई हैं, इनकी पुष्टि होनी बाकी है.

अगर दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़ों को देखें तो यहां अबतक 168 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में 10 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. मौत के आंकड़ों से पहले दिल्ली सरकार के द्वारा जारी की जाने वाली कोरोना बुलेटिन को लेकर भी सवाल खड़े हो चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बीते दिन जारी बुलेटिन में रोज़ाना नए केस का सेक्शन नहीं था, इससे पहले भी कुछ बदलाव किए गए थे. जिसपर विपक्ष ने दिल्ली सरकार को घेरा था. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना वायरस के मौत के आंकड़ों में कुछ पुरानी मौतें भी जोड़ी गई हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement