scorecardresearch
 

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन घटे, 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 427 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,549 हो गई है. बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की जान नहीं गई है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन भी घटकर 94 हो गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में रविवार को एक भी मौत नहीं (तस्वीर-PTI)
दिल्ली में रविवार को एक भी मौत नहीं (तस्वीर-PTI)

Advertisement

  • 24 घंटे में 427 लोग कोरोना वायरस संक्रमित
  • अब तक 4,549 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. राहत की खबर यह है कि रविवार को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 96 से घटकर 94 हो गई है. 28 दिनों तक एक भी कोरोना संक्रमण का केस सामने नहीं आने की वजह से राजधानी के दो इलाके डी-कंटेन कर दिए गए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 427 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.

बीते 24 घंटे में दिल्ली को थोड़ी राहत जरूर मिली क्योंकि इस दौरान कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं हुई है. नई दिल्ली स्थित बंगाली मार्केट और ईस्ट कैलाश हिल्स में चिन्हित जगहों को डी-कंटेन कर दिया गया है. दिल्ली में अब 94 कंटेनमेंट जोन हैं, जहां कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे. अब तक कुल डी कंटेन हुए इलाकों की संख्या 7 है.

Advertisement

दिल्ली में तमाम प्रतिबंधों के बाद भी कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 427 नए केस आने से हड़कंप मचा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,549 हो गई है. दिल्ली के लिए राहतभरी खबर यह है कि रविवार को एक भी मौत नहीं दर्ज की गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

24 घंटे में 106 लोग कोरोना से हुए ठीक

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 106 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक हो चुके मरीज भी कुछ दिन होम क्वारनटीन में रहते हैं, जिससे दोबारा संक्रमित न होने पाएं. दिल्ली में अब तक 1,256 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 की चपेट में आकर दिल्ली में 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

देश में 40,263 लोग कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई है. कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 28,070 है, वहीं अब तक 10,887 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस से कुल 1,306 लोग जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement