scorecardresearch
 

महाराष्ट्र और दिल्ली में डराने लगे कोरोना के आंकड़े, मंडराने लगा लॉकडाउन का खतरा!

गुरुवार को दिल्ली में 409 नए कोरोना केस मिले. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस आए थे. बीते दो महीने में आज कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस मिले. दिल्ली में रिकवरी दर में धीमी गिरावट भी दर्ज हो रही है. सिर्फ मार्च के महीने में रिकवरी दर में 0.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. 

Advertisement
X
कोरोना जांच करते हेल्थ वर्कर
कोरोना जांच करते हेल्थ वर्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के केस
  • दो महीने में आज सबसे ज्यादा नए केस मिले
  • रिकवरी दर में धीमी गिरावट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 से ज्यादा नए केस सामने आए. बीते दो महीने में आज कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस मिले. वहीं, महाराष्ट्र में आज कोरोना के 14,317 मरीज मिले, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ ही राज्य में 57 संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,667 पहुंच गई है. 

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं राज्य सरकार ने कई इलाकों में लॉकडाउन लगाने का इशारा किया है. पुणे में 21276 कोरोना के एक्टिव केस हैं, नागपुर में 13800, ठाणे में 10825, मुंबई में 10563 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

बता दें कि गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 409 कोरोना केस मिले. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस आए थे. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच चुकी है. यहां एक्टिव मरीजों आंकड़ा 2020 पर पहुंच गया है. 22 जनवरी को यह संख्या 2060 थी. 

दिल्ली में होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी अब एक हजार के पार पहुंच गया है. राजधानी में 1028 मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में रिकवरी दर में धीमी गिरावट भी दर्ज हो रही है. सिर्फ मार्च के महीने में रिकवरी दर में 0.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. 

Advertisement

वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की दर 0.31 फीसदी हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमण की दर 0.59 फीसदी हो गई है. साथ ही रिकवरी दर 98 फीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 97.98 फीसदी है, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे कम है. 23 जनवरी को रिकवरी दर 97.99 फीसदी पर थी. 

देश की राजधानी में 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इस तरह से मौत का कुल आंकड़ा 10,934 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 6,42,439 है. 

यहां पिछले 24 घंटे में 286 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस तरह से कुल रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 6,29,485 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है, जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 592 है. 

वहीं, 24 घंटे में 69,810 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,30,81,513 पर पहुंच गया है. जिनमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 42,187 है और एंटीजन टेस्ट की संख्या 27,623 है. 

गौरतलब है कि दिल्ली में 8 मार्च को कुल एक्टिव कोरोना मरीज़ो की संख्या 1730 थी, 9 मार्च को 1812 थी, 10 मार्च को 1900 और 11 मार्च को एक्टिव मरीज़ो की संख्या बढ़कर 2020 हो गयी है. आंकड़ों का आंकलन करें तो दिल्ली में महज़ 4 दिन में एक्टिव केस में 290 कोरोना मरीज़ों की बढ़त हुई है. 

Advertisement


Advertisement
Advertisement