scorecardresearch
 

दिल्ली: हॉस्पिटल की लापरवाही, हिंदू परिवार को दी ईसाई महिला की लाश, बवाल के बाद FIR

हॉस्पिटल ने लापरवाही करके क्रिश्चियन महिला की बॉडी हिन्दू परिवार को सौप कर अंतिम संस्कार तक करवा डाला. राज खुला तो हड़कंप मच गया. इसके बाद हॉस्पिटल ने मामले को दबाने के लिए क्रिश्चियन ओर हिन्दू परिवार को धमकाया.

Advertisement
X
मणिपाल हॉस्पिटल (फाइल फोटो)
मणिपाल हॉस्पिटल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शवों की अदला-बदली का मामला
  • हिंदू परिवार को दे दी ईसाई महिला की लाश
  • हिंदू परिवार ने महिला का कर दिया अंतिम संस्कार

दिल्ली के द्वारका के मणिपाल प्राइवेट हॉस्पिटल ने कोरोना काल में ऐसा काम कर दिया, जो मेडिकल हिस्ट्री में आज तक कभी नहीं हुआ. क्रिश्चियन महिला की बॉडी हिन्दू परिवार को सौप कर अंतिम संस्कार तक करवा डाला. राज खुला तो हड़कंप मच गया. इसके बाद हॉस्पिटल ने मामले को दबाने के लिए क्रिश्चियन ओर हिन्दू परिवार को धमकाया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, क्रिश्चियन प्रिस्ट Garikapati parisuddam को 14 सितंबर को द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां उनकी मौत हो गई है. इसके बाद Garikapati की लाश को जब परिजन लेने आए तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव स्नेह कोहली की बॉडी दिखाई गई. फिर परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया. कई घंटे के बाद हॉस्पिटल की लापरवाही का राज खुला.

इसके बाद पता चला कि क्रिश्चियन महिला Garikapati की डेड बॉडी कोहली फैमिली को दे दी गई और उन्होंने क्रिश्चियन महिला का अंतिम संस्कार तक हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से कर दिया. जब Garikapati के घर वालों ने कोहली फैमिली को सारी बात बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई कि हॉस्पिटल ऐसा कैसे कर सकता है.

दोनो परिवार सदमे में आ गए फिर जमकर बवाल हुआ. पुलिस और दिल्ली सरकार तक जब बात पहुंची तो हर कोई सकते में आ गया. मणिपाल हॉस्पिटल पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर सिया. साथ ही दिल्ली सरकार भी हरकत में आ गई. हॉस्पिटल में आला अधिकारी पहुंचे. वहीं, हॉस्पिटल प्रशासन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement