scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार का दावा, आने वाले दिनों में कम होगी कोरोना मरीजों की संख्या

सत्येंद्र जैन ने कहा कि ज्यादा टेस्टिंग करने का मकसद यह है कि जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, उनकी तुरंत पहचान हो, ताकि वे आगे अन्य लोगों को संक्रमित न कर सकें.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना के केस बढ़े  (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली में कोरोना के केस बढ़े (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बुधवार को 54,517 लोगों के हुए टेस्ट
  • दिल्ली में एक दिन में होने वाले सर्वाधिक टेस्ट
  • सरकार का दावा- कम होंगे कोरोना के मामले

दिल्ली सरकार ने एक बार फिर दावा किया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कम होगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 4039 केस आए थे. जबकि बुधवार को ही 54,517 टेस्ट हुए, जो आंकड़ों के लिहाज से एक दिन में अब तक का सबसे अधिक टेस्ट है. उन्होंने कहा कि जब से इकोनॉमी ओपन-अप हुई है, हमने एग्रेसिव तरीके से टेस्टिंग शुरू की है. हमने दिल्ली में हर दिन 40 हज़ार टेस्ट का टारगेट रखा था. अब एक दिन में 50 हजार से ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

सत्येंद्र जैन ने कहा कि ज्यादा टेस्टिंग करने का मकसद यह है कि जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, उनकी तुरंत पहचान हो, ताकि वे आगे अन्य लोगों को संक्रमित न कर सकें. हो सकता है 10-15 दिन और लगे, लेकिन यह स्ट्रेटजी बिल्कुल काम करेगी और आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या कम होगी.

प्लाज्मा पर ICMR रिपोर्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ICU में तीन स्टेज होते हैं. यह बात हम पहले से कह रहे हैं कि तीसरी स्टेज में जाने के बाद प्लाज्मा थेरेपी देने का कोई फायदा नहीं है. लेकिन पहली और दूसरी स्टेज में इसका फायदा है. आईसीएमआर ने यह नहीं कहा कि प्लाज्मा थेरेपी से फायदा नहीं हो रहा, वो कह रहे हैं कि अगर कोई मरीज वेंटिलेटर पर चला गया है तब इसका फायदा नहीं होगा.

Advertisement

क्या दिल्ली में आगे भी बड़े पैमाने पर प्लाज्मा थेरेपी दी जाती रहेगी? इस सवाल के जवाब में सत्येंदर जैन ने कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि इसमें कमी क्या है? वह या तो यह कहते हैं कि यह गलत है. यह थेरेपी कोई नई नहीं है, 100 साल पहले से चल रही है. प्लाज्मा थेरेपी बहुत सारी बीमारियों के अंदर दिया जाता है और इसके अंदर भी इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि कोरोना का कोई स्पेसिफिक ट्रीटमेंट नहीं है कि इस दवाई के खाने से यह ठीक हो जाएगा. प्लाज्मा का कॉन्सेप्ट यह है कि उसके अंदर एंटीबॉडीज होती हैं, आपके शरीर में अगर कम बन रही हैं तो आपको उससे फायदा मिल जाता है.

दिल्ली में अभी तक कितने लोगों को प्लाज्मा दिया जा चुका है? इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोई एक्चुअल आंकड़ा मेरे पास नहीं है, लेकिन अब तक एक हजार से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा चुके हैं. जिन लोगों को प्लाज्मा दिया गया उनमें से ज्यादातर की जान बच गई.

टेस्टिंग नियम में बदलाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को खत्म किया गया है, वहीं कोर्ट ने कहा है कि अब अपना आधार कार्ड देना होगा. टेस्ट कराते समय प्रिस्क्रिप्शन को लेकर कई लोगों को दिक्कत आ रही थी और वे टेस्ट कराना चाहते थे. कई लोगों को ट्रैवल से पहले RTPCR की जरूरत होती है, अब वे आसानी से अपना टेस्ट करा सकेंगे.

Advertisement

बुधवार को हुई रिव्यू मीटिंग पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि डॉक्टर और मेडिकल सुपरिटेंडेंट से सुझाव लिया गया है कि किस तरह कोरोना को आगे बढ़ने से रोका जाए और किस तरह इसका मैनेजमेंट ठीक किया जाए. इसमें महत्वपूर्ण बात यह कि आईसीयू बेड्स को बढ़ाये जाने पर विचार किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement