दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अगले 10 दिनों में राजधानी में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली हाल ही में खुली है. कुछ त्योहार भी थे. लोग बाहर से आए. इसलिए हो सकता है कि अगले कुछ दिन में राजधानी में कोरोना के केस में इजाफा हो.
उन्होंने कहा कि अगर एक भी पेशेंट पॉजिटिव होता है और समय से उसे नहीं ढूंढा गया, तो हो सकता है कि वो 4 और लोगों को भी पॉजिटिव करेगा. इसलिए हम बड़े स्तर पर टेस्ट कर रहे हैं. हो सकता है कि अगले 10-15 दिन और केसे बढ़ें. उन्होंने कहा कि कुछ दिन मामले बढ़ेंगे फिर इसमें कमी आएगी.
क्या कोरोना का सेकेंड वेव है?
स्वास्थ्य मंत्री से जब ये पूछा गया कि क्या दिल्ली में कोरोना का सेकेंड वेव आ गया है, तो उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल मामला है. न तो देश में कोरोना खत्म हुआ है और न ही दिल्ली में. सेकेंड वेव या सेकेंड स्पाइक उसको कह सकते हैं जब पहली बार कोरोना खत्म हो जाए.
AIIMS निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के बयान पर उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल टर्म है, वह तो यह भी कहते हैं कि भारत में अभी तक कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है. इसलिए इस टेक्निकल टर्म में जाने का कोई फायदा नहीं है.
2077 नए केस, 2411 रिकवरी
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 2077 नए केस आए, जबकि 2411 लोग ठीक हुए, 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अभी तक कुल 1,93,526 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 1,68,384 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना के साथ डेंगू के बढ़ते मामले
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर किसी को डेंगू और कोरोना साथ में हो तो कोरोना के हिसाब से इलाज होगा, अगर सिर्फ डेंगू है, तो डेंगू के हिसाब से इलाज होगा. उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर हमने पूरी तैयारी की है. जिस तरह पिछले साल हमने अभियान चलाया था और दिल्ली की जनता ने साथ दिया था आशा करते हैं कि इस बार भी दिल्ली की जनता हमें साथ देगी. उन्होंने कहा कि बीते 8 महीने यानी 240 दिन के अंदर डेंगू के करीब 80 मामले आए हैं.