scorecardresearch
 

जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी के पीआरओ की कोरोना वायरस से मौत

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला बीती रात कोरोना से जंग हार गए. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X
फाइल फोटो- PTI
फाइल फोटो- PTI

Advertisement

  • जामा मस्जिद के कर्मचारी की कोरोना से मौत
  • शाही इमाम बुखारी के पीआरओ की मौत
  • बीती रात सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला बीती रात कोरोना से जंग हार गए. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के करीबी अमानतुल्ला के अंदर पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. इसके बाद अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वो कोरोना को नहीं हरा सके और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई.

shahi-imam-pa_061020121255.jpgशाही इमाम के पीआरओ अमानतुल्ला

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि जामा मस्जिद से जुड़े कर्मचारी की मौत चिंता का विषय है क्योंकि सरकार के आदेश के बाद बीते 8 जून से जामा मस्जिद भी खोल दी गई है जहां लोग नमाज अदा कर रहे हैं. ऐसे में जहां पूरी दिल्ली कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति में पहुंच गई है वहां दिल्ली के सबसे बड़े धार्मिक स्थल से जुड़ा कोरोना का यह मामला काफी चिंताजनक है.

Advertisement

इमाम बुखारी भी हालात पर सक्रिय हैं, उन्होंने खुद लोगों से अपील करने के साथ राय भी मांगी है कि कुछ समय के लिए मस्जिद को बंद रखा जाए ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है, लेकिन इस दौरान तमाम किस्म की छूट भी गई हैं. केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की भी छूट दी थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी धार्मिक स्थल खोलने की परमिशन दे दी. आठ जून से दिल्ली के तमाम मंदिर-मस्जिद पूजा-नमाज के लिए खोल दिये हैं, लेकिन इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement
Advertisement