कोरोना संकट के बीच देश में एक बार फिर विमान सेवा शुरू हो गई है. लेकिन इसी के साथ कई तरह के संकट भी सामने आ रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली से कोलकाता पहुंची एयर एशिया की एक फ्लाइट में कोरोना संदिग्ध मिला, जिसे बाद में कोलकाता में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दिया गया.
दरअसल, एयर एशिया की दिल्ली से कोलकाता की फ्लाइट में एक व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध पाया गया. कोलकाता में जब व्यक्ति की स्क्रीनिंग की गई, तो उसके बाद उसे राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दिया गया.
ये विमान आज सुबह ही सात बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करते ही यात्री को अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवा कुछ हद तक शुरू हुई हैं, लेकिन उसके बाद से ही कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां विमान में कोरोना पॉजिटिव यात्री पाए गए हैं. इसके अलावा कुछ मामले में विमान क्रू के सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए हैं. ऐसे में एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पहली बार फ्लाइट से मजदूरों की वापसी, 177 प्रवासियों को लाई झारखंड सरकार
अभी बीते दिन ही बेंगलुरु से मदुरै तक एक व्यक्ति ने इंडिगो की फ्लाइट में सफर किया था, जिसमें कोई लक्षण नहीं था. लेकिन, जब मदुरै पहुंचने के बाद उसे क्वारनटीन में रखा गया, तो टेस्टिंग में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हालांकि, यात्री ने यात्रा के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, फेस शील्ड जैसे नियमों का पालन किया था. अब उस विमान के क्रू को 14 दिनों तक होम क्वारनटीन किया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
जब विमान सेवा शुरू हुई, तो कई तरह के नियमों को लागू किया गया. जिसमें एयरपोर्ट पर एंट्री, एग्जिट पर स्क्रीनिंग, मास्क पहनना, यात्रा में फेस शील्ड, सैनिटाइज़र जैसे नियमों का पालन करना जरूरी बताया गया.