scorecardresearch
 

कोरोना के चलते फिर बंद होंगे दिल्ली के बाजार? CAIT ने व्यापारियों से मांगा सुझाव

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने अब हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में एक बार फिर दिल्ली के बाजार बंद हो सकते हैं, इसको लेकर CAIT ने सभी व्यापारियों से राय मांगी है.

Advertisement
X
क्या दिल्ली में फिर बंद होंगे बाजार?
क्या दिल्ली में फिर बंद होंगे बाजार?

Advertisement

  • क्या दिल्ली में फिर बंद होंगे बाजार?
  • CAIT ने व्यापारियों से राय मांगी

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू होने लगे हैं और हर रोज अब रिकॉर्ड टूट रहा है. ऐसे में एक बार फिर चिंता बढ़ना शुरू हो गया है. इस बीच व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिल्ली की ट्रेडर्स बॉडी को एक ऑनलाइन सर्वे भेजा है. इसमें सुझाव मांगा गया है कि क्या दिल्ली के बाजारों को एक बार फिर बंद करना चाहिए.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के हालात को देखते हुए सर्वे के जरिये दिल्ली के व्यापारिक संगठनों की राय जानने की कोशिश की गई है. उसी आधार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कैट इस मामले को बेहद गंभीरता के साथ विचार करेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कैट दिल्ली में कोरोना के मामलों पर सरकार द्वारा लगाम लगाए जाने के प्रयासों पर अपना सहयोग देगा. मौजूदा हालात में सरकार सहित अन्य सभी वर्गों द्वारा आगे आकर दिल्ली को कोरोना संक्रमण और उसके भय से मुक्त करने की आवश्यकता है.

दिल्ली में कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़े हैं, ये संख्या डराने वाली है. और अनलॉक होने के बाद ही मामलों में तेजी आई है. ऐसे में अब ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से दिल्ली के व्यापारियों से बाजार बंद करने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं. आज शाम तक ही इसपर व्यापारियों की ओर से राय भेज दी जाएगी, जिसपर कल यानी शनिवार तक फैसला लिया जा सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि आज ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया को कहा था कि दिल्ली में लॉकडाउन को फिर से लागू नहीं किया जाएगा. बढ़ते मामलों के बीच इस तरह की अटकलें थी कि दिल्ली में लॉकडाउन लौट सकता है. लेकिन सत्येंद्र जैन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में रोज एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, गुरुवार को तो 1800 से ज्यादा रिकॉर्ड केस आए.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शुक्रवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कुल मामलों की संख्या 34 हजार से अधिक है. अबतक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है, पिछले दिन ही 1877 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली सरकार के अनुमान के मुताबिक, इसी रफ्तार से राजधानी में जुलाई तक पांच लाख केस होंगे.

Advertisement
Advertisement