scorecardresearch
 

लॉकडाउन में 'गायब' हुए शिक्षक, विभाग ने पूछा- कहां चले गए, ना फोन...ना सूचना

दिल्ली में इस वक्त लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं लेकिन शिक्षकों को दूसरे कार्यों में लगाया गया है. ऐसे में नगर निगम ने पहले ही इस बात की सूचना दे दी थी कि सभी टीचर लॉकडाउन में भी रिपोर्ट करते रहेंगे और जो काम उन्हें सौंपा जाएगा उसे स्कूल आकर या फिर घर से पूरा करेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)

Advertisement

  • दिल्ली के 61 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस
  • लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से 'गायब' रहे शिक्षक
लॉकडाउन के कारण दिल्ली में स्कूल बंद हुए तो नॉर्थ एमसीडी के 61 शिक्षक सीनियर अधिकारियों की पहुंच से बाहर हो गए. पिछले 50 दिनों से इन शिक्षकों का न तो फोन लग रहा था और न ही ये शिक्षक अधिकारियों से संपर्क कर रहे थे.

अब एमसीडी ने इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है और अगले 24 घंटे में लिखित जवाब मांगा है. जवाब ना देने पर एमसीडी इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

स्कूल के संपर्क में नहीं थे शिक्षक

दरअसल शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को कहा था कि वह हमेशा छात्रों और स्कूल के संपर्क में रहेंगे और दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे, लेकिन कई शिक्षक दिल्ली से बाहर चले गए. इस सूची में कई टीचर्स और एमसीडी स्कूल के प्रिंसिपल भी शामिल हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

बता दें कि दिल्ली में इस वक्त लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं लेकिन शिक्षकों को दूसरे कार्यों में लगाया गया है. ऐसे में नगर निगम ने पहले ही इस बात की सूचना दे दी थी कि सभी टीचर लॉकडाउन में भी रिपोर्ट करते रहेंगे और जो काम उन्हें सौंपा जाएगा उसे स्कूल आकर या फिर घर से पूरा करेंगे. इसके अतिरिक्त शिक्षक छात्र और अभिभावकों का फोन उठाते रहेंगे लेकिन कई ऐसे टीचर मिले जो ना तो फोन उठाते थे और ना ही विभाग उनसे संपर्क कर पा रहा था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

विभाग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग की तरफ से इन 61 टीचर्स को शो कॉज नोटिस भेजा गया है और अगले 24 घंटे में लिखित जवाब देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब ना मिलने पर इन शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement