scorecardresearch
 

Corona गाइडलाइन ताक पर, पीक ऑवर्स में खचाखच भीड़, सुपर स्प्रेडर बन सकती है दिल्ली मेट्रो!

राजीव चौक से बाराखंबा, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक जाने वाले रूट पर सुबह और शाम अच्छी-खासी भीड़ मेट्रो के अंदर देखने को मिल रही है. मेट्रो में लोगों को खड़े होकर के सफर करना पड़ रहा है जबकि डीडीएमए के आदेश है कि 100 परसेंट सीटिंग कैपेसिटी के साथ मेट्रो में सफर होगा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई रूट पर सुबह-शाम मेट्रो में हो रही भीड़
  • यात्रियों ने कहा- मजबूरी में करनी पड़ रही है यात्रा

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में आज रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लग जाएगा जो सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. वीकेंड कर्फ्यू से पहले आजतक ने रियलिटी चेक किया है. इस दौरान सामने आया कि खचाखच भरी मेट्रो में लोग सफर करने को मजबूर हैं. आशंका है कि दिल्ली मेट्रो कहीं कोरोना की सुपर स्प्रेडर न बन जाए.

मेट्रो में सफर करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हाल ही में डीडीएमए ने मेट्रो को 100 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ चलाने का फैसला लिया था. इस दौरान कुछ सख्ती बरतने के भी आदेश दिए गए थे. कहा गया था कि मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने और बिना मास्क के जाने पर पाबंदी होगी. रियलिटी चेक में डीडीएम के इन आदेशों का बिलकुल भी पालन नहीं देखा गया. मेट्रो में सीट पर तो यात्री थे ही, लेकिन कई यात्री खड़े होकर यात्रा करते देखे गए.

राजीव चौक से बाराखंबा, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक जाने वाले रूट पर सुबह और शाम अच्छी-खासी भीड़ मेट्रो के अंदर देखने को मिल रही है. मेट्रो में लोगों को खड़े होकर के सफर करना पड़ रहा है जबकि डीडीएमए के आदेश है कि 100 परसेंट सीटिंग कैपेसिटी के साथ मेट्रो में सफर होगा. 

Advertisement

मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की माने तो उनको मजबूरन मेट्रो में सफर करना पड़ रहा है, क्योंकि मेट्रो के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बेहतर नहीं है. लोगों ने भी इस बात को माना कि मेट्रो स्टेशन पर किसी भी तरह की सख्ती नहीं बरती जा रही है. न मास्क को लेकर चेकिंग की जा रही है और न ही तय यात्रियों की संख्या का पालन किया जा रहा है. 

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 17 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 17 प्रतिशत है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 24 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. अस्पतालों में आने वाले अधिकतर मरीज एसेप्टोमैटिक हैं. 

आज से वीकेंड कर्फ्यू.... इन लोगों को ही होगी आने-जाने की अनुमति

पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के दौरान कई बार लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा चुका है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तमाम तरह की पाबंदियां लागू कर दी जाती हैं. ताजा वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइंस के अनुसार, जो लोग इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं के कार्यों में शामिल हैं, उन्हें आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, इस दौरान, उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाना पड़ सकता है. यदि कोई दिल्ली से सटे हुए इलाकों से राजधानी जाता है तो उसे दिल्ली की गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा. आवश्यक चीजों की शॉपिंग की भी अनुमति दी गई है. 

Advertisement

इसके अलावा, फूड डिलिवरी सर्विसेस जैसे- जोमैटो और स्विगी भी पहले जैसे ही काम करते रहेंगे. इसके अलावा, जज, ज्यूडिशियल ऑफिसर्स, कोर्ट स्टाफ्स, वकील, डिप्लोमैट्स और एंबेसी स्टाफ को अनुमति दी गई है. वहीं, यदि आप डॉक्टर, नर्स या फिर अन्य मेडिकल स्टाफ से हैं तो भी आपको दिल्ली में लगे वीकेंड कर्फ्यू से छूट मिलती रहेगी. जो व्यक्ति एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टेशन जा रहा है तो उसे अपना टिकट दिखाना पड़ सकता है.

 

Advertisement
Advertisement