scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो में कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती, घर से एक्स्ट्रा समय लेकर निकलने का निर्देश

दिल्ली मेट्रो ने लोगों से यह अपील की है कि जब भी वो यात्रा के लिए निकलें तो एक्स्ट्रा समय लेकर निकले. जिससे कि कोरोना की सख्त गाइडलाइन का पालन करने की वजह से उन्हें देरी ना हो. इसके अलावा एहतियातन कुछ एंट्री गेट बंद भी किए जाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में कोरोना को लेकर सख्ती (फोटो- आजतक)
दिल्ली मेट्रो में कोरोना को लेकर सख्ती (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली मेट्रो में कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती
  • यात्रियों से एक्स्ट्रा समय लेकर निकलने को कहा गया

पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना की लहर दिखाई दे रही है. इसे देखते हुए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने एक बार फिर से अपनी मुहिम तेज कर दी है. गुरुवार को डीएमआरसी की तरफ से मेट्रो के अंदर का जायजा लिया गया. जिससे कि यात्री कोच के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना आदि सुनिश्चित करवाया जा सके. डीएमआरसी ने सभी यात्रियों और टूरिस्ट्स से अपील की है कि वो दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखें. 

Advertisement

दिल्ली मेट्रो ने लोगों से यह अपील की है कि जब भी वो यात्रा के लिए निकलें तो एक्स्ट्रा समय लेकर निकले. जिससे कि कोरोना की सख्त गाइडलाइन का पालन करने की वजह से उन्हें देरी ना हो. इसके अलावा एहतियातन कुछ एंट्री गेट बंद भी किए जाएंगे.  

बता दें, देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर 100 दिनों तक चल सकती है. 15 फरवरी से शुरू हुई ये लहर मई तक चल सकती है. इस लहर के चलते देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 25 लाख पहुंचने की उम्मीद है. पहली लहर के मुकाबले कोरोना की दूसरी लहर में केस तेजी से बढ़ेंगे.

दिल्ली में भी बढ़ रहे मामले दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,254 नए मामले सामने आए. इस तरह से राजधानी में अब तक कुल 6,51,227 मामले दर्ज हो चुके हैं. इस दौरान यहां पर 769 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 6,35,364 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हो गई. अब तक यहां पर 10,973 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में भी स्थिति खतरनाक महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति खतरनाक बनी हुई है. यहां पर पिछले 24 घंटे में 31,855 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस दौरान 15,098 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. राज्य में 15 हजार से ज्यादा मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 88.21% हो गई है. हालांकि इस दौरान 95 मरीजों की मौत हो गई.
 

Advertisement
Advertisement