देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. सूबे में लगातार पांचवें दिन कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 34,173 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5664 मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 3,92,370 हो गए हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 51 लोगों की मौत भी हुई है जिसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 6562 हो गई है. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 4159 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,51,635 हो गई है. दिल्ली में संक्रमण की दर भी बढ़कर 12.69 प्रतिशत हो गई है.
दिल्ली में अब तक कुल 47,25,318 टेस्ट हुए हैं. बीते 24 घंटे में 44,623 (आरटीपीसीर- 14,347 एंटीजन- 30,276) टेस्ट हुए हैं. राज्य की रिकवरी दर 89.61 फीसदी है और मृत्यु दर 1.67 फीसदी. दिल्ली में आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 20,732. वहीं कोरोना के कंटेमेंट जोन्स की संख्या 3359 है.
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5,062 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना मरीजों के संक्रमित होने की दर बढ़कर 11.42 प्रतिशत हो गई थी.