दिल्ली पुलिस के पीसीआर में कार्यरत इंस्पेक्टर संजय शर्मा की आज सुबह कोरोना से मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से इंस्पेक्टर संजय शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित थे और वसंत कुंज स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही वो कोरोना संक्रमित हो गए थे. उसके बाद उनका इलाज करवाया जा रहा था.
डीसीपी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इंस्पेक्टर संजय शर्मा की आज सुबह मौत हो गई. उनका प्लाज्मा थेरेपी के जरिए भी इलाज किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका बताया नहीं जा सका. इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने अपनी पीछे पत्नी और बेटे (आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है) को छोड़ा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में कोविड-19 के 787 नए मामले सामने आए, जिससे सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.53 लाख से अधिक हो गई. वहीं अब तक 4,214 की मौत हो गई. यहां कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10,852 हो गई है जो कि रविवार को 10,823 थी. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,367 हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27 लाख से अधिक है, जिसमें 51 हजार 797 लोगों की मौत हो गई है. 19 लाख 77 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 73 हजार से अधिक एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 55 हजार से अधिक नए मामले आए हैं और 876 लोगों की मौत हो चुकी है.