तीसरी कोरोना लहर की शुरुआत के बाद पहली बार दिल्ली में एक दिन में 1000 से कम कोरोना के केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 977 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 30 दिसंबर 2021 को 1313 केस सामने आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना के 18 लाख 49 हजार 596 केस मिल चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.73 फीसदी हो गई है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 812 है. पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब तक 26 हजार 047 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में होम आइसोलेशन में 3 हजार 135 मरीज हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 98.33 फीसदी पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 591 मरीज डिस्चार्ज हुए हुए. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख 18 हजार 737 हो गई है.
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 56,444 टेस्ट हुए हैं. इनमें RTPCR टेस्ट 46,664 और एंटीजन 9780 हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 19 हजार 582 है.
ये भी पढ़ें