scorecardresearch
 

कोरोनाः दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 623 नए केस, 54 दिन बाद इतना घटा आंकड़ा, 62 मौतें

दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 24,299 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम मौतें हुईं हैं. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,178 है, जो 31 मार्च (8838) के बाद सबसे कम है. 

Advertisement
X
कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है (फाइल फोटो)
कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संक्रमण दर 0.88 फीसदी हो गई है
  • दिल्ली में 24 घंटे में 623 नए केस

कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम हो गया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या हजार से नीचे आ गई है. बीते 24 घंटे में 623 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 62 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर 0.88 फीसदी हो गई है.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 24,299 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम मौतें हुईं हैं. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,178 है, जो 31 मार्च (8838) के बाद सबसे कम है. 

होम आइसोलेशन- 4888 मरीज
रिकवरी रेट- 97.58 फीसदी
केटेंमेंट जोन-18,843
कोरोना डेथ रेट- 1.7 फीसदी

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में देश में बीते 54 दिन में सबसे कम नए कोरोना केस सामने आए हैं. साथ ही कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 43 दिन बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 20 लाख से कम हुई है. 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 2800 से कम कोविड मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 2.55 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. भारत में कोरोना मरीजों का ग्राफ बहुत तेजी से नीचे गिर रहा है. देश में फिलहाल कोरोना के 20 लाख से कम एक्टिव केस हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement