राजधानी दिल्ली में कोरोना काल में अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए एक MCD डॉक्टर की मौत हो गई. बिहार के दरभंगा के रहने वाले डॉक्टर निजाम आलम महिपालपुर के रंगपुरी में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे. निजाम 41 साल के थे. उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी सरकार से मदद की गुहार लगा रही हैं.
बिहार से अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ डॉ. निजाम दिल्ली में अपने सपने पूरे करने आए थे, लेकिन इस शहर में ही उनके जिंदगी की शाम हो गई. साल 2008 से SDMC में कॉन्ट्रैक्ट पर जॉब शुरू करने वाले डॉ. निजाम के परिवार की खुशियों को कोरोना की नजर लग गई. बीते 13 अक्टूबर को डॉ आलम कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद द्वारका सेक्टर 12 के गंगोत्री अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया. इस दौरान तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
देखें- आजतक LIVE TV
डॉ. निजाम की आखिरी बार ड्यूटी महिपालपुर इलाके के रंगपुरी के कंटेनमेंट जोन में लगी थी. बीते 18 अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट कराया गया. लेकिन बीती 27 अक्टूबर को सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई. कोरोना ने परिवार का सबकुछ छीन लिया. उनका सात साल का एक बेटा और 9 साल की एक बेटी है. डॉ. निजाम की पत्नी दिल्ली सरकार और SDMC से गुहार लगा रही हैं कि प्रशासन उनकी मदद करे.