scorecardresearch
 

Delhi में जारी रहेगा Weekend Curfew, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को LG से नहीं मिली मंजूरी

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू अभी जारी रहेगा. इसके साथ ही बाजार भी अभी ऑड-ईवन के फॉर्मूले पर ही खुलेंगे. दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंजूरी नहीं दी है.

Advertisement
X
दिल्ली में अभी वीकेंड कर्फ्यू खत्म नहीं होगा
दिल्ली में अभी वीकेंड कर्फ्यू खत्म नहीं होगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के बाजार अभी ऑड-ईवन सिस्टम से ही खुलेंगे
  • सिर्फ प्राइवेट दफ्तरों को 50 फीसदी स्टाफ के साथ खोलने का प्रस्ताव मंजूर

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) फिलहाल जारी रहेगा. इसके साथ ही बाजार भी अभी ऑड-ईवन के फॉर्मूले पर ही खुलेंगे. कोविड केस कम होने पर दिल्ली सरकार ने इन पाबंदियों को हटाने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इन्हें मंजूरी नहीं दी है.

Advertisement

हालांकि, दिल्ली में अब प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर से खुल सकेंगे. उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार का यह प्रस्ताव मान लिया है.  कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अभी भी 21% से ऊपर है. इसके अलावा पॉजिटिव केसों की संख्या 12 हजार से अधिक है. एक बार स्थिति में सुधार होने पर डीडीएमए समीक्षा करेगी. 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं. इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था. प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके WFH लागू किया गया था. दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध भी हो रहा है.

दिल्ली में केस कम लेकिन देश में बढ़े

फिलहाल दिल्ली में कोविड केसों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन देश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए वहीं 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना केसों का यह नंबर कल के मुकाबले करीब 30 हजार ज्यादा है. इसके अलावा कई महीनों बाद 700 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - यूपी के इस गांव में वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की एंट्री बैन, लगा दी गई बैरिकेडिंग

वहीं राजधानी दिल्ली में कल 12306 कोरोना केस मिले थे और 46 लोगों ने जान गंवाई थी. यानी दिल्ली में भी केस भले कम हुए हों लेकिन मौत का आंकड़ा टेंशन देने वाला है. कल 10 जून के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं. 10 जून को 44 मरीजों की मौत हुई थी. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 68,730 है. वहीं राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,503 हो गया है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में 53,593 मरीज हैं.

 

Advertisement
Advertisement