scorecardresearch
 

देश में आठ लाख लोगों को अब तक लगा कोरोना का टीका, दूसरे फेज में इनकी बारी

बुधवार शाम तक आठ लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि बहुत कम लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. किसी भी टीकाकरण में यह बेहद आम बात है.

Advertisement
X
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट बेहद कम (फाइल फोटो)
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट बेहद कम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट बेहद कम
  • बुधवार शाम तक आठ लाख लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन के बीच कई राज्यों में उत्साह कम होने की खबरों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अब तक के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक आठ लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. उन्होंने बताया कि बहुत कम लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. किसी भी टीकाकरण में यह बेहद आम बात है. इसलिए किसी भी शख्स को डरने की जरूरत नहीं है. वैसे डॉक्टर्स, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है वो सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. 

Advertisement

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा, जो भी 50 साल के ऊपर होंगे. ऐसे में सभी सांसद और विधायक, जो 50 के ऊपर की उम्र के हैं उनको दूसरे चरण में कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा. 

यानी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मुख्यमंत्रियों को दूसरे फेज में कोरोना का टीका लगाया जाएगा. बता दें, देश में अभी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला फेज चल रहा है, जिसके तहत 8 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीके का पहले डोज दिया जा चुका है. स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के बाद दूसरा फेज शुरू होगा.

गुरुवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए, जिनमें से 1,02,65,70 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 151 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,52,869 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 1,02,65,706 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.75 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 जनवरी तक कुल 18,93,47,782 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 7,80,835 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. 

देश में फिलहाल कोविड-19 के दो लाख से कम मामले बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है. अभी 1,92,308 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.81 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

 

Advertisement
Advertisement