scorecardresearch
 

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी! डॉ. हर्षवर्धन ने खत लिखकर चेताया

राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरे राज्य में 1498 मामले सामने आए हैं और 68 मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 42654 रह गई है.

Advertisement
X
डॉ. हर्षवर्धन ने राजस्थान सकार को लिखा खत (फाइल फोटो)
डॉ. हर्षवर्धन ने राजस्थान सकार को लिखा खत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र सरकार गंभीर
  • डॉ. हर्षवर्धन ने राजस्थान सरकार को लिखा खत
  • वैक्सीन की बर्बादी रोकने के दिए निर्देश

राजस्थान के कुछ ज़िलों से कोरोना वैक्सीन के बर्बाद होने की ख़बर मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मामले को लेकर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को खत लिखा है और वैक्सीन की बर्बादी रोकने की अपील की है. इस बारे में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी है.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'राजस्थान के कुछ ज़िलों में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की ख़बरों को गंभीरता से लेते हुए मैंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा है. मैंने वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर योजना बनाने को कहा है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि एक वैक्सीन बर्बाद होने का अर्थ है एक व्यक्ति को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में अक्षमता. सभी राज्यों व केंद्र-शासित प्रदेशों को zero vaccine wastage को अपना लक्ष्य बनाना होगा. इसके लिए दायित्वपूर्ण व्यवहार ज़रूरी है.

दरअसल मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजस्थान के कई सेंटर्स पर वैक्सीन की बर्बादी हो रही है. इसी ख़बर को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान सरकार को यह खत लिखा है. 

Advertisement

वहीं अच्छी बात यह है कि राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरे राज्य में 1498 मामले सामने आए हैं और 68 मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 42654 रह गई है.
 

 

Advertisement
Advertisement