scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान तो सुन लिया, अब जान लें रोडमैप

जानकारी मिली है कि जुलाई महीने तक यानी कि 31 जुलाई तक 53.60 करोड़ डोज की व्यवस्था हो चुकी होगी. इस आंकड़े में वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें अब तक वैक्सीन लग चुकी है. सिर्फ जून महीने में 12 करोड़ डोज दिए जाने का अनुमान है. जबकि जुलाई महीने में 16 करोड़ डोज देने का अनुमान है.   

Advertisement
X
वैक्सीनेशन का रोडमैप (सांकेतिक फोटो)
वैक्सीनेशन का रोडमैप (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीनेशन को लेकर सरकार का रोडमैप तैयार
  • आजतक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी
  • पीएम मोदी ने की है फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अब 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए भी राज्यों को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा और अगले दो सप्ताह में इससे जुड़े दिशा-निर्देश तय कर लिए जाएंगे. उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह भी कहा कि पूरे देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण 21 जून से शुरू होगा. वहीं आजतक ने सरकारी सूत्रों से वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार का रोड मैप जानने की कोशिश की. सरकारी सूत्रों ने हमें दिसंबर महीने तक के रोडमैप के बारे में बताया. 

Advertisement

जानकारी मिली है कि जुलाई महीने तक यानी कि 31 जुलाई तक 53.60 करोड़ डोज की व्यवस्था हो चुकी होगी. इस आंकड़े में वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें अब तक वैक्सीन लग चुकी है. सिर्फ जून महीने में 12 करोड़ डोज दिए जाने का अनुमान है. जबकि जुलाई महीने में 16 करोड़ डोज देने का अनुमान है.   

वहीं अगस्त महीने से 31 दिसंबर तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 50 करोड़ डोज, भारत बायोटेक के 38 करोड़ डोज, बायो-ई के 30 करोड़ डोज, कैडिला के 5 करोड़ और स्पूतनिक के 10 करोड़ डोज यानी कुल 133 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे. इसमें फाइजर, मॉडर्ना शामिल नहीं हैं. इसको लेकर अभी बातचीत जारी है. भारत में कोरोना वैक्सीन लेने वाले कुल वयस्कों की संख्या 94 करोड़ है. जबकि 187 करोड़ वैक्सीन डोज का टारगेट है. 

Advertisement

और पढ़ें- PM मोदी के संबोधन पर राहुल का सवाल- सभी के लिए वैक्सीनेशन मुफ्त तो निजी अस्पताल क्यों लें पैसे?

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित करते हुए कहा, 'उम्मीद है कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को मुफ्त टीका देगी. किसी भी राज्य सरकार को टीके पर कुछ खर्च नहीं करना होगा'

उन्होंने घोषणा की, 'देश में बन रहे टीके में से 25 प्रतिशत, निजी क्षेत्र के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. निजी अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सेवा शुल्क ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा.'

प्रधानमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वे कोरोना रोधी टीकाकरण से जुड़ी अफवाहों से बचें और टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद करें. 

 

Advertisement
Advertisement