scorecardresearch
 

न स्टॉक देखा-न WHO की गाइडलाइंस, सरकार ने कर दिया टीकाकरण का विस्तार: सीरम के टॉप डायरेक्टर

पुणे की वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाधव का कहना है कि सरकार ने वैक्सीनेशन के विस्तार के दौरान वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस को ध्यान में नहीं रखा.

Advertisement
X
देश में अलग-अलग उम्र की श्रेणी के लोगों का वैक्सीनेशन जारी हैै. (सांकेतिक फोटो)
देश में अलग-अलग उम्र की श्रेणी के लोगों का वैक्सीनेशन जारी हैै. (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत
  • पुणे की SII के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं सुरेश जाधव

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर पुणे की वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाधव का कहना है कि सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान के विस्तार के दौरान वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस को ध्यान में नहीं रखा. उनका यह बयान ऐसे में आया है जब देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत की समस्या सामने आ रही है.

Advertisement

एक कार्यक्रम के दौरान जाधव ने कहा कि भारत सरकार को WHO की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर उसके अनुसार ही वैक्सीनेशन में लोगों को प्राथमकिता देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में 300 मिलियन लोगों को वैक्सीन दी जानी थी जिसके लिए 600 मिलियन डोज की जरूरत थी.

उन्होंने आगे कहा कि हम टारगेट तक पहुंचते इससे पहले ही सरकार ने 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन के साथ- साथ 18 साल से ऊपर की उम्र वालों के लिए भी वैक्सीनेशन खोल दिया जबकि सरकार को भी पता था कि हमारे पास वैक्सीन का इतना स्टॉक नहीं है. इस बात से हमें ये सीख मिली की. हमें कि हमें उत्पाद की उपलब्धता को ध्यान में रखना चाहिए और उसका न्यायसंगत तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए.

जाधव ने कहा कि वैक्सीनेशन जरूरी है लेकिन वैक्सीन की डोज मिलने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. वैक्सीनेशन के बाद कोरोना गाइडलाइंस के पालन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वैरिएंट के डबल म्यूटेंट को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है. फिर भी वैरिएंट वैक्सीनेशन में मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कौन सी वैक्सीन प्रभावी है और कौन सी नहीं ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी. सीडीसी और एनआईएच डेटा के मुताबिक जो भी वैक्सीन उपलब्ध है उसकी डोज ली जानी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement