देश में ओमिक्रॉन के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. अब गोवा में भी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. हाल ही में ब्रिटेन से गोवा पहुंचा आठ साल का एक बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. यह इस तटीय राज्य में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को जानकारी दी कि 17 दिसंबर, 2021 को ब्रिटेन से लौटे एक 8 साल के बच्चे में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है. पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से मिली जांच की रिपोर्ट में बच्चे को ओमिक्रॉन संक्रिमित पाया गया है.
राणे ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार कदम उठाएगी और ज़रूरत पड़ने पर कड़े कदम भी उठाए जाएंगे. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पहले ही टूरिज़्म स्टेकहोल्डर्स को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि आने वाले नए साल के जश्न के मद्देनजर, कोविड-19 का प्रसार न हो.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को गोवा में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए थे. इससे राज्य में संक्रमण की संख्या 1,80,050 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 3,519 पर ही स्थिर रही. 1,76,082 मरीज़ अब तक ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. फिलहाल गोवा में 449 एक्टिव केस हैं.
भारत में ओमिक्रॉन की संख्या (Omicron cases in india) 500 के पार हो चुकी है. तेजी से बढ़ती ये संख्या बताती है कि कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कितना संक्रामक है.