scorecardresearch
 

लद्दाख में कोरोना से 5 लोगों की मौत, अबतक 14 की गई जान

रविवार शाम तक लद्दाख में कोरोना के कुल 1, 948 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,005 लोग करगिल में और 943 लोग लेह में कोरोना से संक्रमित पाए गए. इनमें से 70 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इस तरह से लद्दाख में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 578 है. इनमें से 350 लेह में और 228 कोरोना मरीज करगिल जिले में हैं.

Advertisement
X
कोरोना का कहर जारी
कोरोना का कहर जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लद्दाख में अबतक कोरोना के 1,948 केस आए हैं सामने
  • 70 फीसदी लोग हो चुके हैं ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी
  • लद्दाख में अब कुल एक्टिव कोरोना केस की संख्या 578

 

Advertisement

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रही है. उधर, केंद्र शासित राज्य लद्दाख में कोरोना से 5 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह से लद्दाख में कोरोना की चपेट में आकर अबतक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्र शासित राज्य लद्दाख में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लद्दाख में कोरोना से 5 और लोगों की मौत हो गई है. इस तरह से लद्दाख में अबतक कोरोना संक्रमण के कारण कुल मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. इनमें करगिल में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि लेह में एक शख्स को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी है. अबतक करगिल जिले में कोरोना से कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Corona: हर्ड इम्यूनिटी की कोशिश से बहुत बड़े पैमाने पर मौतें होंगी- फाउची

पीटीआई के मुताबिक, रविवार शाम तक लद्दाख में कोरोना के कुल 1, 948 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,005 लोग करगिल में और 943 लोग लेह में कोरोना से संक्रमित पाए गए. पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 70 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इस तरह से लद्दाख में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 578 है. इनमें से 350 लेह में और 228 कोरोना मरीज करगिल जिले में हैं.

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार

गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. चौंकाने वाली बात है कि पिछले 11 दिन में ही करीब 10 हजार लोगों ने जान गंवाई है. जान गंवाने वालों में कई वीवीआईपी भी शामिल हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पिछले 11 दिनों से हर रोज औसतन 900 लोगों की मौत हो रही है. 16 अगस्त को ही 944 लोगों की मौत हो गई थी. मौत के बढ़ते आंकड़े के बीच कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कुल मरीजों का आंकड़ा 26 लाख को पार कर गया है, जिसमें 19 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

भले ही पिछले 11 दिन से कोरोना पीड़ितों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि पहले 10 हजार मौत के आंकड़े को पार करने में तीन महीने का समय लगा था. देश में कोरोना से मौत का पहला मामला 12 मार्च को आया था. इसके करीब तीन महीने बाद यानी 16 जून को देश में कोरोना से 10 हजार लोगों की मौत हुई थी.

अब तक कोरोना से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात है कि इसमें से करीब चालीस फीसदी यानी करीब 20 हजार मौतें अकेले महाराष्ट्र में हुई हैं. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के करीब पहुंच गया है, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक एक्टिव केस हैं.

Advertisement
Advertisement