उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बिलासपुर इलाके के एक गांव में मंगलवार को पांच लोगों की मौत हो गई और जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौत के कारणों की जांच करने पहुंची तो गांववालों ने उन्हें गांव में ही नहीं घुसने दिया. मेडिकल टीम को गांव से बाहर निकाल दिया गया है.
एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरिंटेंडेट को गांव जाने के निर्देश दिए थे. स्वास्थ्य विभाग मौत के पीछे के कारणों की जांच कर रहा है.
न्यूज एजेंसी ने लिखा है कि गांव के निवासी बाबूराम ने प्रशासन को बताया कि हाल ही में पंचायत चुनाव में दिल्ली से वोट डालने आए एक शख्स की मौत कोरोना से हो गई थी. उसके अंतिम संस्कार के बाद तीन बुजुर्ग महिलाओं समेत मंगलवार को पांच लोगों की मौत हो गई. इन सभी के शव घर पर रखे हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि ये जानकारी पाकर उनकी टीम गांव पहुंची, लेकिन उन्हें गांव में एंट्री ही नहीं दी गई. गांववालों को डर था कि कहीं इस टीम के लोग भी कोरोना पॉजिटिव न हों. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गांववालों ने मृतकों का चेकअप तक नहीं करने दिया, जिसके चलते अब तक पांच लोगों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.