गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे और उनकी पत्नी विजयादेवी राणे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रतापसिंह राणे के बेटे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट किया कि मैं गोवा के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे पिता प्रतापसिंह राणे और मेरी मां श्रीमती विजयादेवी राणे कोविड-19 से संक्रमित हैं. जीएमसी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि गोवा में इस वक्त कोरोना के 930 एक्टिव केस हैं. वहीं, कुल मामलों की बात करें तो ये 51 हजार से ज्यादा है और 739 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. गोवा में कोरोना से अब तक 49 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं, कोरोना वायरस का कहर अभी पूरी तरह थमा भी नहीं कि इस वायरस के नए रूप (स्ट्रेन) ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के बाद भारत में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पैर पसारता हुआ दिख रहा है. देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 9 और लोग संक्रमित मिले हैं, इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29 तक पहुंच गया है. यानी कि ब्रिटेन से लौटे 29 यात्रियों में अबतक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है.