हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ए़डमिट कराया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ही वो अपने पोते करण चौटाला की शादी समारोह में शामिल हुए थे. करण अभय चौटाला के पुत्र हैं.
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के बेटे हैं. ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए, दोनों का हिस्सा रह चुकी है. ओमप्रकाश चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. साल 1989 में वो पहली हरियाणा के सीएम बने थे.
देखें: आजतक LIVE TV
हरियाणा में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा केस
हरियाणा में महामारी कोरोना वायरस के 2 लाख 37 हजार 604 मामले हैं. इसमें से 16 हजार 673 केस एक्टिव हैं. अब तक 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 2 हजार 488 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में यहां पर 2 हजार 646 नए मामले सामने आए और 32 लोगों ने दम तोड़ा.