कोरोना के मौजूदा आंकड़ों से अनजान, दीपावली की खरीदारी में व्यस्त भारतीयों को ये खबर थोड़ा परेशान कर सकती है. दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है. भारत में फिलहाल कोरोना की रफ्तार भले ही कम हुई हो, लोकिन कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. दुनिया में अब भी कोरोना के 1 करोड़ 82 लाख एक्टिव मरीज हैं.
भारत में कोरोना के 1.54 लाख एक्टिव केस
भारत में कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,423 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं देश में कोरोना के 1.54 लाख एक्टिव केस हैं. बता दें कि अब तक भारत में 106.85 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं.
भारत में फिलहाल कोरोना की रफ्तार भले ही कम हुई हो, लोकिन कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. दुनिया में अब भी कोरोना के 1 करोड़ 82 लाख एक्टिव मरीज हैं. वहीं कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच चुकी है.
रूस में हुई हैं सबसे अधिक मौतें
फिलहाल रूस एक बार फिर कोरोना से जूझ रहा है. लंबे समय बाद रूस में कोरोना वायरस के सबसे ज़्याजा दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने रविवार को 40,993 नए संक्रमणों की सूचना दी है. पिछले दिन की तुलना में ये आंकड़ा 700 अधिक है.
यहां रविवार को मरने वालों की संख्या 1,158 रही, जो शुक्रवार के रिकॉर्ड 1,163 से थोड़ा ही कम है. इससे रूस में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 238,538 पहुंच गया है, जो यूरोप में अब तक की सबसे बड़ी जनहानि है. महामारी के दौरान 146 मिलियन की आबादी वाले इस देश में 8.51 मिलियन से अधिक संक्रमण दर्ज किए गए हैं.
ये आंकड़ा दुनिया की असफलता है- एंटोनियो गुटेरेस
दुनिया भर में कोरोना से जंग हार चुके 50 लाख लोगों की मौत पर सयुंक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि-'' ये दिल दहलाने वाला आंकडा दुनिया को उसकी असफलता की याद दिलाता है. एक तरफ धनी देशों में कोविड की तीसरी वैक्सीन लगाई जा रही हैं, वहीं अफ़्रीका में सिर्फ़ 5 फीसदी लोग ही पूरा तरह से वैक्सीनेटेड हैं. ये शर्मनाक है.''
उन्होंने यह भी कहा कि 50 लाख का ये आंकड़ा हमारे लिए चेतावनी है कि कोरोना वायरस से बचाव की तैयारियों में कमी नहीं की जा सकती.''