गोवा में इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर 29 का आंकड़ा पार कर चुकी है. रविवार को मुंबई से गोवा की ट्रेन में सफर कर लौटे करीब 100 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें से शुरुआती टेस्ट में चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. अब सोमवार सुबह तीन और की रिपोर्ट आई है.
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, इन सभीका ट्रूनेट टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद लैब में जांच के लिए भेजा गया. अभी बाकी लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि बीते दिनों भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, जिसके बाद लोगों का एक शहर से दूसरे शहर आना जाना हो रहा है.
हालांकि, अभी देश के पंद्रह चिन्हित शहरों से ही राजधानी दिल्ली के लिए ट्रेन निकल रही है लेकिन इनमें कुछ मुख्य जगहों पर स्टॉप दिए हुए हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले गोवा में कोरोना वायरस के गिने-चुने मामले थे, जिन्हें ठीक किया जा चुका था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गोवा सरकार की ओर से राज्य को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन अब एक बार फिर यहां मामलों ने रफ्तार पकड़ी है. जो राज्य सरकार की चिंता बढ़ा सकती है.