scorecardresearch
 

कोरोना मरीज की गुरुग्राम में मौत, 13 दिनों से था अस्पताल में भर्ती

55 साल के शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 6 अप्रैल को गुरुग्राम के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ये शख्स उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला है. इस अस्पताल में लगभग 30 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से इस अस्पताल में आए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • गुरुग्राम में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
  • 13 दिनों से अस्पताल में भर्ती था शख्स

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक बड़े अस्पताल में शनिवार देर रात कोरोना के एक रोगी की मौत हो गई है. पीड़ित व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला था और पिछले 13 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.

दिल्ली के सदर बाजार का था मृतक

डॉक्टरों के मुताबिक इस शख्स की मौत रात 12 बजकर 45 मिनट पर हुई है. 55 साल के शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 6 अप्रैल को गुरुग्राम के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ये शख्स उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला है. इस अस्पताल में लगभग 30 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से इस अस्पताल में आए हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

24 घंटे में कोरोना के 186 मरीज

बता दें कि दो दिनों तक अच्छी खबर आने के बाद दिल्ली में फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 186 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़कर 1893 हो गए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 207 हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस से अबतक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

एक परिवार से 26 लोग मिले पॉजिटिव

शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही घर से 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है और लोगों से हाथ जोड़कर विनती की है कि वे अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते देख दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है. दिल्ली के तमाम इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है. एम्बुलेंस तक को चेक किया जा रहा है ताकि लोग एम्बुलेंस का गलत तरीके से इस्तेमाल न कर पाएं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement