scorecardresearch
 

हरियाणा: CM खट्टर के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

Advertisement
X
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (फाइल फोटो)
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम के बाद कैबिनेट मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव
  • स्पीकर भी हुए कोरोना से ग्रस्त
  • कल से शुरू है विधानसभा का सत्र

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

Advertisement

बता दें कि हरियाणा के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले  सीएम मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद अब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राज्य के कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 

सत्र पर संशय के बादल 

बता दें कि बुधवार यानी कि कल से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सोमवार को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और दो बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में सत्र को लेकर संशय के बादल पैदा हो गए हैं. इस वक्त हरियाणा के सीएम, स्पीकर और कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव हैं. 

Advertisement


पढ़ें- CM खट्टर ने खुद को किया आइसोलेट, केंद्रीय मंत्री शेखावत से की थी मुलाकात
 

मुख्यमंत्री खट्टर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक मीटिंग के 6 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव पाए थे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना से संक्रमित हैं. 

सीएम खट्टर ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों और दूसरे अफसरों से अपील की थी कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं. अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. 
 

Advertisement
Advertisement