scorecardresearch
 

हिसार: 300 कोरोना शवों का अंतिम संस्कार करने वाले ने तोड़ा दम, एक बिस्तर भी नहीं दिला सका प्रशासन

'कोरोना हीरो' प्रवीण कुमार के परिवार वाले तीन घंटे तक किसी सरकारी अस्पताल में बेड के लिए भागते रहे. आखिरकार प्रवीण को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हैरानी की बात है कि स्थानीय प्रशासन इस कोरोना हीरो के लिए एक बेड का भी इंतजाम नहीं कर सका. 

Advertisement
X
कोरोना हीरो प्रवीण कुमार (फाइल फोटो)
कोरोना हीरो प्रवीण कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नगर निगम में कोरोना के शवों के अंतिम संस्कार की थी जिम्मेदारी
  • कोरोना की दोनों लहरों में करते रहे काम
  • कोरोना हीरो के नाम से थे प्रसिद्ध

कोविड-19 के 300 शवों का अंतिम संस्कार करने वाला शख्स आखिर खुद भी कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया को अलविदा कह गया. हिसार म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारी प्रवीण कुमार की पहचान ‘कोरोना हीरो’ के रूप में हुआ करती थी. 43 साल के प्रवीण कुमार ने कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के दो दिन बाद ही दम तोड़ दिया.  

Advertisement

प्रवीण कुमार म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की उस टीम के इंचार्ज थे, जिस पर कोविड से हुई मौतों वाले शवों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी थी. कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद इसकी पहली और दूसरी लहर में हिसार में 750 कोविड मौतें हो चुकी हैं. इनमें से 300 का अंतिम संस्कार प्रवीण और उनकी टीम ने किया. शहर में औसतन हर दिन ऐसे 20 शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. 

क्लिक करें: कोरोना के बीच हरियाणा में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, दवा की किल्लत, सीएम खट्टर ने दिए ये निर्देश

प्रवीण हिसार म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी थे. कर्मचारी संघ के प्रवक्ता सुनील बेनीवाल ने बताया कि प्रवीण को ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि प्रवीण कुमार के परिवार वाले तीन घंटे तक किसी सरकारी अस्पताल में बेड के लिए भागते रहे. आखिरकार प्रवीण को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हैरानी की बात है कि स्थानीय प्रशासन इस कोरोना हीरो के लिए एक बेड का भी इंतजाम नहीं कर सका. 

Advertisement

प्रवीण कुमार के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. एक बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है और दूसरा हिसार म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में ही काम करता है. प्रवीण के दो भाई भी कारपोरेशन के कर्मचारी हैं. 

देश भर में कोरोना के मामले अभी भी त्रासद बने हुए हैं, बीते चौबीस घंटे में हरियाणा में ही 6818 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल 716507 मामले हो चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement