scorecardresearch
 

अनिल विज ने खुद बताया, वैक्सीन लेने के बाद भी कैसे हो गए कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि कोरोना का टीका दूसरा डोज लेने के लगभग 14 दिन बाद से काम करना शुरू करता है. कोरोना का दूसरा डोज पहले डोज के 28 दिन बाद लगाई जाती है और फिर 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज डेवलप होते हैं.

Advertisement
X
अनिल विज ने 20 नवंबर को कोरोना का पहला टीका लिया था (फोटो- ट्विटर)
अनिल विज ने 20 नवंबर को कोरोना का पहला टीका लिया था (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे डोज की वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद बनता है एंटीबॉडी
  • अनिल विज ने 20 नवंबर को ली थी पहले डोज की वैक्सीन

हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने खुद बताया है कि कोरोना की वैक्सीन लेने के बावजूद वह कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गए. अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें पहले बता दिया था कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज बनेगी. इसके बाद ही कोरोना से उनकी रक्षा हो पाएगी. अनिल विज ने कहा कि वे इलाज के बाद अब ठीक महसूस कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि 20 नवंबर को अनिल विज ने कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लिया था. 5 दिसंबर को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. 

पहले तो कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद अनिल विज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर झटके की तरह आई. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय को सफाई देनी पड़ी. अनिल विज को भारत बायोटेक और ICMR की ओर से विकसित की जा रही कोवैक्सीन की डोज दी गई थी. 

देखें आजतक LIVE TV

अब खुद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि कोरोना का टीका दूसरा डोज लेने के लगभग 14 दिन बाद से काम करना शुरू करता है. कोरोना का दूसरा डोज पहले डोज के 28 दिन बाद लगाई जाती है और फिर 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज डेवलप होते हैं. तभी कोरोना से सुरक्षा मिल पाती है. यानी कि इस पूरी प्रक्रिया में 42 से 45 दिन का वक्त लगता है. इसके बीच में वैक्सीन से कोई सुरक्षा नहीं है. 

Advertisement

यही वजह है कि 20 नवंबरको कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 5 दिसंबर को अनिल विज कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

अनिल विज ने कहा है कि वैक्सीन लेने के बाद भी वह एहतियात बरत रहे थे, बावजूद इसके कोरोना की चपेट में आ गए. उन्होंने कहा कि उनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और वह ठीक महसूस कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement