scorecardresearch
 

हरियाणा के रोहतक में 18 डॉक्टर और मिले कोरोना संक्रमित, बंद होंगी ओपीडी सेवाएं

Haryana Corona Cases: हरियाणा के रोहतक में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. यहां 18 और डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये डॉक्टर (Doctors) पीजीआई एमएस रोहतक (PGI MS Rohtak) के हैं. यहां पिछले 4 दिनों में 50 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिल चुके हैं.

Advertisement
X
रो​हतक में 18 डॉक्टर मिले संक्रमित.  (File)
रो​हतक में 18 डॉक्टर मिले संक्रमित. (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते चार दिनों में 50 डॉक्टर हो चुके संक्रमित
  • ट्रॉमा सेंटर को कोविड 19 हॉस्पिटल बनाया जा रहा

पीजीआई एमएस रोहतक (PGI MS Rohtak) के 18 डॉक्टर (Doctors) आज कोरोना संक्रमित पाए गए. यहां पिछले 4 दिनों में 50 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिल चुके हैं. मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टर संक्रमित हो गए. यहां सोमवार से मरीजों के लिए ओपीडी को बंद किए जाने का फैसला किया गया है.

Advertisement

यहां सिर्फ गायनिक, मेडिसिन, शिशुरोग के सीमित मरीजों को देखा जाएगा. सोमवार से ट्रॉमा सेंटर को कोविड 19 हॉस्पिटल में बदल दिया जाएगा. पीजीआई के कोरोना पॉजिटिव सभी हेल्थ वर्कर्स को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. हेल्थ वर्कर्स को सोमवार से बूस्टर डोज भी लगानी शुरू कर दी जाएगी.

हिदायत के बाद भी बरती जा रही लापरवाही

हरियाणा के रोहतक में कोरोना के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. दिनों दिन नए केस मिले रहे हैं, इसको लेकर सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. तीसरी लहर की शुरूआत को लेकर कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. सरकार लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, पूरी सावधानी बरतें, इसके बावजूद कई लोग बिना मॉस्क के ही बाजार में नजर आ जाते हैं.

Advertisement

(इनपुट: रोहतक से सुरेंन्द्र सिंह की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement