scorecardresearch
 

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- जो सक्षम हैं, वो पैसे देकर लगावाएं वैक्सीन 

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की वैक्सीन लगवाकर स्वदेशी को बढ़ावा दिया है और उन तमाम भ्रांतियों और सवालों का जवाब दिया है.

Advertisement
X
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लगवाई वैक्सीन 
  • दूसरे चरण में आम नागरिकों के वैक्सीन लगना शुरू
  • पीएम मोदी ने तमाम भ्रांतियां और सवालों का दिया जवाब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा ​कि कोरोना वैक्सीन बाजार में आम दवाइयों की तरह उपलब्ध नहीं होगी. भविष्य में ऐसी कोई योजना भी नहीं है, क्योंकि अभी जो कोरोना वैक्सीन बनाई गई है, वह सिर्फ इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए बनाई गई है. वैक्सीन को एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की खास निगरानी में रखा गया है. इसलिए खुले बाजार में दूसरी दवाइयों की तरह उपलब्ध कराने की अभी कोई संभावना नहीं है.

Advertisement

सक्षम लोग पैसे देकर लगवाएं वैक्सीन 
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि जो लोग सक्षम हैं, उन्हें पैसे देकर ही वैक्सीन लगवानी चाहिए. फिर चाहे वह कोई मंत्री हो, सांसद हो या फिर कोई व्यक्ति. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक की वैक्सीन लगवाकर स्वदेशी को बढ़ावा दिया है और उन तमाम भ्रांतियों और सवालों का जवाब दिया है, जो लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे थे, या जो सवाल उठा रहे थे. पीएम मोदी ने आज खुद आगे आकर वैक्सीन लगवाई. 

कांग्रेस के सवाल नहीं जवाब देने लायक 
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा आदर्श प्रस्तुत करते रहे हैं. पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने से ओर लोग भी आगे आकर अब ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी बारी का इंतजार किया और सिस्टम के हिसाब से वैक्सीन लगवाई. कांग्रेस पार्टी द्वारा सवाल खड़ा किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के इन सवालों का क्या जवाब दिया जाए. जवाब देने लायक भी नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन 23 लाख लोगों का पंजीकरण हुआ है. 

Advertisement

इन्होंने भी लगवाई वैक्सीन 

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली. मुंबई के जेजे अस्पताल में एनसीपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई.

 

Advertisement
Advertisement