दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुमति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा. सभी मेडिकल कॉलेज को सोशल डिस्टेंसिंग और SOPs का पालन करना अनिवार्य होगा.
पहले चरण में MBBS और BDS के फर्स्ट ईयर के बैच को इस तरीके से बुलाया जाए ताकि एक समय में ज्यादा भीड़ न हो. कॉलेज दोबारा खुलने की तारीख से डेढ़ से 2 महीने के अंदर पढ़ाई और प्रैक्टिकल पूरे करा लिए जाएंगे. इसके बाद फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को कॉलेज जॉइन करने की अनुमति दी जाएगी.
फाइनल ईयर के छात्र सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर फाइनल ईयर एग्जाम के देने के लिए योग्य माने जाएंगे. फाइनल ईयर एग्जाम पास करने के बाद वो बतौर इंटर्न जॉइन कर सकते हैं. इसके बाद सेकेंड ईयर के MBBS और BDS छात्रों को कॉलेज दोबारा जॉइन कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं, कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद भारत सरकार, दिल्ली सरकार द्वारा जारी सभी SOPs, यूनिवर्सिटीज और कॉलेज री-ओपनिंग से संबंधित UGC की सभी गाइडलाइन्स का पालन कराना अनिवार्य होगा.
UK की फ्लाइट्स पर बैन की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर बैन को 31 जनवरी तक बढ़ाने की अपील की है. केजरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से आने वाली उड़ानों से प्रतिबंध हटाकर उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. UK में कोविड की स्थिति गंभीर हो रही है. मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि UK से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाए.