केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्यों में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है, इसलिए राज्य की ओर से लगाए गए कोरोना के प्रतिबंधों को कम किया जाए. पत्र में लिखा गया है कि कोरोना महामारी के नए केसों में पिछले सप्ताह से गिरावट दिख रही है. नए केसों की प्रवृत्ति को देखते हुए लगाए गए अतिरिक्त प्रतिबंधों से लोगों की आवाजाही और आर्थिक गतिविधियों में बाधा नहीं आनी चाहिए.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से इस संबंध में राज्यों को पत्र लिखा गया है. कहा गया है कि देशभर में कोरोना के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है, इसलिए कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में संशोधन या फिर इन्हें हटाना लोगों के लिए उपयोगी होगा. कोरोना के मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने हाल ही में अपनी राज्यों की सीमाओं और एयरपोर्ट पर प्रतिबंध लगाए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोरोना निश्चित रूप से एक चुनौती है लेकिन प्रभावी तरीके से प्रबंधन करते हुए इसे रोकने के लिए लगाए गए नियमों को कम किया जाान चाहिए. जिससे आम जनता के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित न हो.
देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है. हालांकि, कल के मुकाबले देश में आज संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आए हैं. इसके बावजूद कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के 30,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल की तुलना में 11.7 प्रतिशत ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कोरोना के कुल 514 मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना से अब तक 5 लाख 9 हजार 872 लोग जान गंवा चुके हैं.पिछले 24 घंटों में देश में 82 हजार 988 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में 52 हजार 887 एक्टिव केस की गिरावट के बाद अब देश में 3 लाख 70 हजार 240 एक्टिव केस बचे हैं. भारत में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 27 लाख 23 हजार 558 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 करोड़ 18 लाख 43 हजार 446 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. भारत का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.94 फीसदी हो गया है.
देश में मंगलवार को में केरल में 11 हजार 776, महाराष्ट्र में 2 हजार 831, मिजोरम में 1 हजार 616, कर्नाटक में 1 हजार 405 और राजस्थान में 1 हजार 387 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. देश में मिले नए कोरोना के केस में से 62.11% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. इनमें अकेले केरल में 38.46% नए केस आए.
ये भी पढ़ें