scorecardresearch
 

कोरोना टेस्ट के लिए मना कर रहे युवक पर थप्पड़-घूंसों की बरसात, वीडियो हुआ वायरल 

कोरोना टेस्ट कराने से मना करने पर कर्नाटक में स्वास्थ्यकर्मियों ने युवक को जमकर पीटा. उस पर थप्पड़ और घूंसों की बरसात कर दी गई. इस मामले का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना टेस्ट न कराने पर की गई मारपीट
  • युवक के दोस्त ने बनाया घटना का वीडियो
  •   बीबीएमपी कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

कर्नाटक के बेंगलुरु में स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना टेस्ट का टारगेट पूरा करने के लिए सारी हदें पार कर दीं. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक युवक को टेस्ट कराने के लिए कहा गया, जब इस युवक ने मना किया, तो उसके साथ मारपीट कर दी गई. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि बीबीएमपी कमिश्नर ने घटना की निंदा करते हुए जांच करने की बात कही है. 

Advertisement

वायरल हुआ ये वीडियो बेंगलुरु के नागरथपेट इलाके का बताया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए एक लड़के को जबरन पकड़कर ले जाया जा रहा था, जब लड़के ने विरोध किया, तो गुस्साए स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान लड़के का एक मित्र उसके बचाव में आगे आया, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसे भी नजरअंदाज कर दिया गया और वे लगातार आक्रामक होते दिखाई दिए. 

कोविड टेस्ट के लिए बनाई गई डेस्क पर ले जाकर लड़के को झटके से जमीन पर डाल लिया गया. इस दौरान पीड़ित लड़के के दोस्त ने सारा घटनाक्रम अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करना जारी रखा. इस दौरान मौके पर आए कुछ लोगों ने इस लड़के को छुड़वाया. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना की लोगों द्वारा निंदा की जा रही है. लगातार ट्वीट भी किए जा रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 'पवित्र' घोड़े की अंतिम यात्रा में पहुंचे सैकड़ों लोग, पूरे गांव का टेस्ट, 400 घर सील

इस मामले को लेकर बीबीएमपी कमिश्नर ने कहा कि नागरथपेट टेस्टिंग बूथ पर हुई इस घटना पर हमें खेद है. जबरदस्ती परीक्षण का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, साथ ही पता लगाया जाएगा, कि ऐसा आखिर क्यों हुआ और इस पूरे मामले का जिम्मेदार कौन है. वहीं ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके, इसके लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement