scorecardresearch
 

हेटेरो की ओरल एंटीवायरल दवा को WHO से मिली मंजूरी, कोविड से जंग में मिलेगी मदद

भारत की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी हेटेरो की कोविड-19 ओरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट Nirmatrelvir के जेनेरिक वर्जन के लिए WHO से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने कहा कि ये दवा कोविड से लड़ाई में सहायक होगी. साथ ही ये मेडिसिन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही मिलेगी. हेटेरो ने nirmacom के रूप में एक कॉम्बो पैक लॉन्च किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

भारत की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी हेटेरो की कोविड-19 ओरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट निर्मत्रेलवीर (Nirmatrelvir) के जेनेरिक वर्जन के लिए WHO से मंजूरी मिल गई है. यह फाइजर की कोविड-19 ओरल एंटीवायरल दवा 'पैक्स्लोविड' के जेनेरिक वर्जन के लिए पहली प्रीक्वालिफिकेशन है. इसे WHO ने हाईरिस्क वाले मरीजों लिए सबसे अच्छा ट्रीटमेंट ऑप्शन बताया है.

हेटेरो ने ऐलान किया है कि उसकी दवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रीक्वालिफिकेशन ऑफ मेडिसिन्स प्रोग्राम (WHO PQ) मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने कहा कि WHO ने अस्पताल में भर्ती हाई रिस्क वाले मरीजों के साथ ही मध्यम और कम रिस्क वाले कोविड मरीजों के लिए Nirmatrelvir और Ritonavir देने की सिफारिश की है. ये उन मरीजों को दी जा सकती है जो बुजुर्ग हैं या फिर जिन्हें वैक्सीन नहीं दी जा सकती.

हेटेरो ने NIRMACOM के रूप में एक कॉम्बो पैक लॉन्च किया है. इसमें Nirmatrelvir 150 मिलीग्राम (2 टैबलेट) और Ritonavir 100 मिलीग्राम (1 टैबलेट) शामिल हैं. लेकिन मरीजों को यह दवा सिर्फ डॉक्टरों की सलाह पर ही मिलेगी. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस दवा को कोविड संक्रमण की पहचान होने के बाज या फिर लक्षण दिखाई देने के 5 दिन के अंदर शुरू करना होगा.

Advertisement

हेटेरो ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक डॉ. वाम्सी कृष्णा बांदी ने कहा कि  NIRMACOM का निर्माण भारत में Hetero के संयंत्रों में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दवा को WHO PQ से मंजूरी मिलना कोविड के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर है. क्योंकि इस परमिशन के बाद ये दवा ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम भारत में 95 LMIC में NIRMACOM को सस्ती कीमतों पर तेजी से उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

हेटेरो ने फाइजर के कोविड-19 ओरल एंटीवायरल ट्रीटमेंट कैंडिडेट (Oral Antiviral Treatment Candidate) Nirmatrelvir के जेनेरिक संस्करण के निर्माण और बिक्री के लिए मेडिसिन्स पेटेंट पूल (MPP) के साथ समझौता किया है. वहीं MPP के कार्यकारी निदेशक चार्ल्स गोर ने कहा कि हम एमपीपी लाइसेंस के तहत फाइजर के साथ Nirmatrelvir के पहले जेनेरिक संस्करण को देखकर खुश हैं, जिसे डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिली है. यह हेटेरो की बड़ी उपलब्धि है, हमने 9 महीने पहले सब लाइसेंस समझौतों की घोषणा की थी. साथ ही कहा कि कोविड-19 के केसों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है, ऐसे में जल्द ये दवा उपलब्ध कराने पर हमारा फोकस है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement