हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही थी. हालात भयावह होने से पहले ही सरकार ने फैसला लिया है कि 7 मई से 16 मई मध्य रात्रि तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इसके लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है. आवश्यक सेवाओं को छूट देने के साथ ही सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.
शिक्षण संस्थान भी रहेंगे बंद
हिमाचल प्रदेश में 7 मई से शुरू हो रहे कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं सरकारी और निजी कार्यालय एवं संस्थान बंद रहेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जलापूर्ति, स्वच्छता इत्यादि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि नागरिक कार्य स्थलों, बागवानी एवं कृषि स्थलों और अन्य परियोजना स्थलों पर कार्य जारी रहेंगे. राज्य में शिक्षण संस्थान 31 मई, 2021 तक बंद रहेंगे.
शर्त के साथ परिवहन सेवा रहेगी जारी
वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान के राज्य में सभी सरकारी और निजी परिवहन सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन इसके लिए नियमों का पालन करना होगा. साफ निर्देश दिए गए हैं कि सभी परिवहन सेवाओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालन की अनुमति रहेगी, इसी शर्त के साथ अंतरराज्यीय परिवहन सेवा भी जारी रहेगी. वहीं औद्योगिक संस्थान भी राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य कर सकेंगे.
परीक्षाएं हुईं रद्द
राज्य में कोविड-19 मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया है. सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के अपने विद्यार्थियों को स्तरोन्नत करने के लिए सुझाए गए मानकों के आधार पर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड भी इन सभी विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रमोट करेगा. यह निर्णय भी लिया गया है कि बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं और महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं आगामी आदेशों तक निलम्बित रहेंगी.