scorecardresearch
 

हिमाचल के CM जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, सरकारी आवास में क्वारनटीन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करके दी.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करके दी. बीते एक हफ्ते से शिमला स्थित अपने सरकारी आवास में सीएम जयराम ठाकुर क्वारनटीन थे. उन्होंने लक्षण दिखने के बाद आज ही कोरोना टेस्ट करवाया था.

Advertisement

सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, 'कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारनटीन था, गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं.'

 

Advertisement
Advertisement