scorecardresearch
 

मास्क न पहनने पर MP के गृह मंत्री ने मांगी माफी, कहा- अब पहनूंगा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है. यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था. मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं. मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फोटो-ट्विटर)
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के गृह मंत्री हैं नरोत्तम मिश्रा
  • 'मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं'
  • नरोत्तमः सभी से मेरी अपील की लोग मास्क पहनें

'मैं मास्क नहीं पहनता' वाली टिप्पणी मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भारी पड़ गई. उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी पड़ी. राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है. यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था. मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं. मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा.

Advertisement

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है. यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था. मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं. मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा. समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.'

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था. अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है. मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और COVID-19 से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूं.'

Advertisement

इससे पहले बुधवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या वो किसी विशेष कारण से मास्क नहीं पहनते तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि वह इसे पहनते ही नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं किसी कार्यक्रम में नहीं पहनता (मास्क), इसमें क्या होता है. पहनता नहीं हूं मैं.' उनके इस जवाब पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टॉरगेट कर दिया.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने वीडियो ट्वीट में कहा, 'प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुली चुनौती 'मैं मास्क नहीं पहनता', है कोई माई का लाल जो नियमों के उल्लंघन पर इन पर कार्रवाई का साहस दिखा सके? नियम सिर्फ जनता के लिए?'

मास्क पहनने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगातार निर्देश दे रही है और कई जगहों पर ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काटा जा रहा है. नरोत्तम मिश्रा का यह बयान ऐसे समय आया जब न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है. 

Advertisement
Advertisement