हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव का खतरा अब लोगों पर मंडरा रहा है. प्रशासन ने मुंबई से लौटे लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से पहले ही घर भेज दिया.
बुधवार देर रात 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. हमीरपुर के जिला मजिस्ट्रेट हरिकेश मीणा ने माना कि पहली रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही लोगों को घर भेज दिया गया था.
देर रात प्रशासन ने रिपोर्ट सामने आने के बाद लोगों को घर से उठा लिया. 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डीएम ने कहा कि किस तरह से चूक हुई, इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. संपर्क में आए लोगों को भी क्वारनटीन किया जाएगा.
महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. ऐसे में वहां से लौट रहे लोगों में कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा सबसे ज्यादा है. लौटने वालों में ज्यादातर लोग मुंबई या आसपास के ही इलाकों में रहते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले 34,018 पार कर गए हैं. अब तक मुंबई में 1097 लोगों की जान कोरोना के चलते जा चुकी है. महाराष्ट्र से आए लोगों पर सरकार को खास नजर रखने की जरूरत है.
हिमाचल प्रदेश में 273 लोग कोविड संक्रमित
हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संकट पांव पसार रहा है. प्रवासियों के लौटने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है. कोरोना से अब तक 70 लोग ठीक भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया है. हालिया डिस्चार्ज लोगों को अभी कुछ दिनों तक क्वारनटीन रहना होगा. राज्य में अब तक 5 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत भी हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में अब तक कोरोना से 4,531 की मौत
देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. अब तक कुल 4,531 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले 86,110 हैं, वहीं 67,691 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें