scorecardresearch
 

देश के दूर दराज इलाकों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना ने बनाई योजना

कोरोना वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए भारतीय वायु सेना की मदद ली जा सकती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लद्दाख जैसे इलाके में पहुंचाने का प्लान
  • वायुसेना के विमानों की ली जाएगी मदद

कोरोना वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए भारतीय वायु सेना की मदद ली जा सकती है. दूरस्थ इलाकों वैक्सीन को पहुंचाने के लिए सी -130 जे और एंटोनोव -32 मालवाहक विमानों सहित वायु सेना के परिवहन विमान का इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने आजतक और इंडिया टुडे को बताया कि वैक्सीन निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं ने टीके के परिवहन के दौरान वांछित तापमान बनाए रखने के लिए विशेष कंटेनरों को तैयार किया गया है. अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख जैसी जगहों के लिए भारतीय वायु सेना के विशेष सैन्य हवाई विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा.

अधिकारियों ने कहा कि हवाई मार्ग से टीकों के परिवहन का बड़ा हिस्सा वाणिज्यिक विमानों द्वारा किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि वायु सेना सैन्य हवाई क्षेत्रों में वाणिज्यिक विमानों के लिए लैंडिंग की सुविधा भी प्रदान करेगी. वायु सेना के परिवहन विमान का उपयोग अरुणाचल, लद्दाख जैसे राज्यों में दूरदराज के हवाई क्षेत्रों में टीके को पहुंचाने के लिए किया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

योजना के अनुसार, यदि आवश्यक हो, बल अपने हेलीकॉप्टर के बेड़े का उपयोग टीके को दूरस्थ स्थानों पर ले जाने के लिए भी करेगा. अधिकारियों ने कहा कि वैक्सीन के परिवहन पर चर्चा अभी भी चल रही है और विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि भारत सरकार ने  ऑक्सफोर्ड की कोविशिल्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है. सशस्त्र बलों ने अपने कर्मियों को टीका लगाने के लिए अस्पतालों की पहचान की है.

 

Advertisement
Advertisement