2015 बैच के IAS अधिकारी सुधाकर शिंदे की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद 35 वर्षीय सुधाकर शिंदे को पहले नांदेड़ से औरंगाबाद के अस्पताल ले जाया गया और यहां तबीयत बिगड़ने के बाद पुणे लाया जा रहा था, लेकिन पुणे पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया. वह त्रिपुरा कैडर के IAS अधिकारी थे.
पुणे के रूबी अस्पताल के डॉ संजय पठारे ने कहा कि यहां भर्ती किए जाने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी. वे कोरोना पॉजिटिव थे. नांदेड़ में शिंदे के रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें औरंगाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तबीयत खराब होने पर उन्हें पुणे लाया गया था. सुधाकर शिंदे त्रिपुरा से 15 दिनों की छुट्टी पर महाराष्ट्र में अपने गृह नगर आए थे. त्रिपुरा में तैनात शिंदे नांदेड़ के रहने वाले थे.
We are shocked by the untimely demise of Sh Sudhakar Shinde, #IAS(Tripura:2015) due to #COVID__19.
— IAS Association (@IASassociation) October 9, 2020
He did exemplary work in Prison reforms.
Our condolences to his family members.
May the Soul RIP 🙏 pic.twitter.com/n7I2B3UqAF
सुधाकर शिंदे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि सुधाकर शिंदे के अचानक निधन से गहरे सदमे में और दुखी हूं. उन्होंने नांदेड़ में कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. सीएम ने कहा कि ये राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है.