देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का रविवार को एक साल पूरा हो गया. अब तक देश में 156 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है. इनमें 76 करोड़ से अधिक महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके अलावा 65 करोड़ से ज्यादा ऐसे लाभार्थी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं. ग्रामीण इलाकों में कोविड टीकाकरण केंद्रों में 99 करोड़ डोज दी गई. इसके अलावा 3 लाख 69 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज ट्रांसजेंडर्स को लगाई गई.
अब तक 67 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिनके पास पहचान पत्र नहीं था. जेल में अब तक 6 लाख से ज्यादा कैदियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं आदिवासी जिलों में 11 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वहीं नियर टू होम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स के दौरान 40 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी गई.
15 से 17 साल के 3 करोड़ बच्चों को पहली डोज लगाई
15 से 17 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद पहले 10 दिनों के अंदर 3 करोड़ से अधिक बच्चों को पहली डोज लगाई गई. अब तक 15 से 17 साल के 3.31 करोड़ बच्चों को पहली डोज लगाई जा चुकी है.
शुरुआत में थोड़ा धीमा रहने के बाद भारत में टीकाकरण अभियान ने अगस्त 2021 में गति पकड़ी थी. अभियान के लिए सितंबर का महीना सबसे अच्छा रहा था, जिसमें करीब 24 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. 1 दिसंबर से रोजाना औसतन 68 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. पिछले साल 25 करोड़ वैक्सीन 36 दिनों के रिकॉर्ड समय में लगाए गए थे.
21 अक्टूबर को हासिल किया था 100 करोड़ का आंकड़ा
भारत ने पिछले साल 21 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हासिल किया था. इससे पहले 7 अगस्त 2021 को देश में वैक्सीनेशन ने 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. यानी करीब 80 दिनों में देश में 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया गया था.