scorecardresearch
 

Covid Vaccination: टीकाकरण अभियान के 360 दिन पूरे, पहले दिन 9 लाख से ज्यादा को लगी बूस्टर डोज

देश में सोमवार को 9 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई है. इस लिस्ट में हेल्थ केयर वर्कर्स से लेकर 60 साल से ज्यादा वाले कई लोग शामिल हैं. कल देश ने टीकाकरण अभियान के अपने 360 दिन भी पूरे कर लिए हैं.

Advertisement
X
9 लाख से ज्यादा को लगी बूस्टर डोज ( पीटीआई)
9 लाख से ज्यादा को लगी बूस्टर डोज ( पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश ने 24 घंटे में 82 लाख लोगों को लगाई वैक्सीन
  • कल 21 लाख से ज्यादा बच्चों को भी लगा टीका
  • भारत में अब तक 152.78 करोड़ वैक्सीन लगाई गई

देश में कोरोना के मामले फिर फुल स्पीड से जरूर बड़ रहे हैं, लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी यहीं चल रहा है. पहले तो सिर्फ पहली और दूसरी डोज की चर्चा थी, अब भारत में भी बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई हैं. सोमवार को देश में 9 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है. वहीं कुल 82 लाख से ज्यादा लोगों को पहली और दूसरी डोज दी गई है.

Advertisement

भारत में टीकाकरण की तेज रफ्तार

अब ये आंकड़े इसलिए भी खास बन जाते हैं क्योंकि भारत ने अपने टीकाकरण अभियान के 360 दिन पूरे कर लिए हैं. वैक्सीन की कमी से लेकर महंगी वैक्सीन की चुनौती तक, हर मुसीबत का हल निकालते हुए भारत में अब 152.78 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. ये आंकड़ा ही बताने के लिए काफी है कि अब देश में 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं.

बात सबसे पहले अगर प्रीकॉशन या फिर बूस्टर डोज की करें तो कल यानी की सोमवार को देश में 9 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की ये तीसरी खुराक दी गई है. हेल्थ केयर वर्कस में कल 491013 लोगों को बूस्टर डोज लगी है. वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स में 190383 लोगों ने तीसरी डोज ले ली है. वहीं अब देश में क्योंकि 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो गया है, ऐसे में वहां भी अब रफ्तार तेज दिख रही है.

Advertisement

हर वर्ग तक पहुंच गया टीकाकरण अभियान

आंकड़ों के मुताबिक अब तक 25987741 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है. वहीं 18 से 44 वाली कैटेगरी में 51 करोड़ 62 लाख 48 हजार 600 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल गई है. दूसरी डोज वाला आंकड़ा भी उत्साह बढ़ाने वाला है. अभी तक देश में 35 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों खुराक मिल गई हैं.

इस सब के अलावा कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को बताया गया है. इस दिशा में भी देश ने तेजी से कदम बढ़ाए हैं और अभी तक 12 करोड़ 24 लाख 6 हजार 52 लोगों को पहली डोज दे दी गई है. दूसरी डोज वाला आंकड़ा भी 9 करोड़ को पार कर चुका है.

Advertisement
Advertisement